Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : सुबह हुई खुशनुमा

Published - Sun 20, Jan 2019

राहगीरी का आयोजन

लखनऊ। शहर की बेटियों के लिए 13 जनवरी की सुबह कुछ खास थी। बेटियों के लिए 'अपराजिता' एक नई सुबह लेकर आई। अमर उजाला के अभियान 'अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स' के तहत मरीन ड्राइव पर राहगीरी का आयोजन किया गया। एलडीए के साथ हुआ यह संयुक्त आयोजन महिला सशक्तीकरण के नाम रहा। शहर की बेटियां यहां जुटीं और जुंबा, योगा के साथ ही खुद को फिट रखने की पहल में भागीदार बनीं। इस दौरान युवतियों व महिलाओं ने अपराजिता अभियान का संकल्प पत्र भरा और खुद को आत्मनिर्भर बनाने के मकसद को चुना। यह आयोजन सुबह 6:30 बजे से अंबेडकर पार्क के बाहरी क्षेत्र में मरीन ड्राइव पर हुआ। राहगीरी के अभियान में महिलाओं ने योगा के आसनों के बारे में जाना। सूर्य नमस्कार से लेकर प्राणायाम, वज्रासन और इनके फायदे योग गुरु से सीखे। इसके बाद जुंबा में संगीत के साथ एक्सरसाइज कर शरीर को फुर्तीला बनाया। जुंबा कर रहे प्रशिक्षक ने बताया कि यह फिजिकल एक्टिविटी को मनोरंजक बनाकर फिट रहने में मदद करने का तरीका है। इस दौरान एलडीए के उपनिदेशक उद्यान एसपी शिशोदिया, अधीक्षण अभियंता चक्रेश जैन सहित सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (13-1-19)