Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कानपुर : बेटियों ने दिया बचाने का संदेश

Published - Tue 29, Jan 2019

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली

कानपुर। हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और वातावरण को नारों से गूंजाती बेटियां जब सड़कों पर निकलीं तो हर कोई उन्हीं की ओर देख रहा था। यह बेटियां थी सीवी रमन इंटर कॉलेज की। अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत इन बेटियों ने 21 जनवरी को शहर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली में बेटियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में बेटियों को पैदा होने दें, उन्हें नहीं मारें। उन्हें बेटों के जैसे ही अधिकार दें और पाल-पोसकर बड़ा करें। उन्हें पढ़ाकर उच्च पदों तक पहुंचाएं, ताकि वे परिवार और देश का नाम रोशन कर सकें। इस दौरान सभी छात्राओं ने नारी गरिमा का संकल्प भी लिया। (21-1-19)