Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

चंदौली :संकोच व चुप्पी तोड़ें,आगे बढ़ें

Published - Thu 10, Jan 2019

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

चंदौली। बेटियां चुप्पी तोड़ें और आगे बढ़ें। जब तक वे चुप्पी नहीं तोड़ेंगी, उन्हें अन्याय का सामना करते रहना पड़ेगा। उन्हें म​हिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए लड़ना होगा। अपराजिता अभियान के तहत 9 जनवरी को पीडीडीयू नगर स्थित नगर पालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डॉ. एमपी पांडेय ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तीकरण के बिना बेहतर समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे संकोच छोड़ें, अपनी चुप्पी को तोड़ें और आगे बढ़कर विकसित राष्ट्र, समाज व परिवार का निर्माण करें। इस दौरान 235 छात्राओं और शिक्षिकाओं ने अपराजिता के शपथपत्र भरे और जीवन में निर्भीकता से आगे बढ़ने का संकल्प लिया।  (9-1-19)