Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बिलासपुर : अपराध की करें शिकायत

Published - Tue 15, Jan 2019

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

बिलासपुर। अगर आपके आसपास महिलाओं पर किसी भी तरह का अपराध हो रहा हो तो इसकी जानकारी अपने साथ लगते आंगनबाड़ी केंद्र या फिर पुलिस में अवश्य दें ताकि महिलाओं पर हो रहे अपराधों को रोका जा सके। अपराजिता अभियान के तहत 7 जनवरी को शिवा बीएड कॉलेज में आयोजित सजगता कार्यक्रम में घुमारवीं सीडीपीओ कौशल्या बंसल ने महिलाओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुराने युग में बेटियों के जन्म पर खुशियां नहीं मनाई जाती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। सरकार भी बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन देती है। बेटियों के परिजनों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने सभी महिलाओं से बेटियों को पढ़ाने को प्रेरित किया। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (7-1-19)