Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आजमगढ़ : मजबूत व धैर्यवान बनें

Published - Sat 19, Jan 2019

अपराजिता सजगता संगोष्ठी

आजमगढ़। खुद को कमजोर समझकर महिलाओं ने अपराधियों को हमेशा हावी रखा। अब वक्त बदल गया है। खुद को मजबूत और धैर्यवान बनाएं और अपराधियों से लड़ते हुए लक्ष्य की ओर बढ़ें। कामयाब होंगी तो अन्य बेटियों को भी आपसे प्रेरणा मिलेगी। अपराजिता अभियान के तहत 18 जनवरी को फरिहां रेलवे क्रॉसिंग स्थित स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में आयोजित सजगता संगोष्ठी में डॉ. इरफान अहमद ने यह बात कही। इस दौरान एसओ निजामाबाद योगेंद्र बहादुर सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए किसी भी परेशानी के दौरान पुलिस को कॉल करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में 1250 छात्र और छात्राओं ने महिला सुरक्षा का संकल्प लिया। (18-1-19)