Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

चंदौली : कमजोरों का दें साथ

Published - Wed 26, Dec 2018

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

चंदौली। बेटियां शिक्षित होकर कमजोर महिलाओं का साथ दें। उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाएं और उनकी मदद करें। अपराजिता अभियान के तहत 21 दिसंबर को चंदौली के पीडीडीयू नगर स्थित विक्रम सिंह कन्या महाविद्यालय में आयोजित सजगता कार्यक्रम कॉलेज की व्यवस्थापक डॉ. समृद्धि श्रीवास्तव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि बेटियां शि​क्षित होकर अपनी जिम्मेदारी को समझें। उपेक्षित हो रही महिलाओं के साथ खड़ी होकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयास करें। इस दौरान 300 से अधिक छात्राओं ने शपथ पत्र भी भरे। (21-12-18)