Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

चंदौली : समस्याओं का करें सामना

Published - Mon 28, Jan 2019

अपराजिता सजगता कार्यक्रम

aparajita sajagta goshthi central public school chandhasi chandauli

चंदौली। छात्राएं जीवन में आने वाली समस्याओं से डरें व घबराएं नहीं, बल्कि डटकर उनका सामना करें। किसी भी तरह की समस्या आए तो अपनी मां और शिक्षिका से जरूर शेयर करें। इससे आपकी समस्या का समाधान होगा। अपराजिता अभियान के तहत चंदासी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 23 जनवरी को सजगता कार्यक्रम में शिक्षिकाओं ने यह बात कही। शिक्षिका प्रीति गुप्ता ने कहा कि छात्राओं को अपनी सुरक्षा के बारे में जानना होगा। अपराधी के सामने आने पर डरें नहीं, बल्कि मुकाबला करें और तुरंत पुलिस को भी कॉल करें। सुनीता राजवंश ने कहा कि स्कूल व कोचिंग आते-जाते समय यदि कोई छेड़खानी व दुर्व्यवहार करे तो उसका डटकर सामना करें। शोर मचाकर आसपास के लोगों की भी मदद लें। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (23-1-19)