Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : सास-बहू के साहस को सलाम

Published - Fri 18, Jan 2019

राज्यमंत्री स्वाति सिंह ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में किया सम्मानित

aparajita samman saas bahu varanasi

वाराणसी। अपनी जान की परवाह किए बगैर 19 बच्चों की जिंदगी बचाने वाली भदोही के लखनो गांव की सीता शुक्ला और उनकी बहू सुमन शुक्ला के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। 15 जनवरी को प्रदेश की एनआरआई राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने अमर उजाला के 'अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत ट्रॉमा सेंटर में सास-बहू को रानी लक्ष्मीबाई का प्रतीक चिह्न, शॉल और उपहार देकर सम्मानित किया। 12 जनवरी को सीता शुक्ला और उनकी बहू सुमन शुक्ला ने धधकती स्कूल वैन से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला था। इसमें सीता का चेहरा झुलसने के साथ ही हाथ-पैर भी जल गए। सीता का बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। दोनों के साहस की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, सीता और सुमन जैसी माताएं नहीं होतीं तो बच्चों की हालत और गंभीर होती। राज्यमंत्री ने कहा कि लोग यही कहते हैं कि पुरुषों के अंदर ही हिम्मत होती है, लेकिन एक महिला जब ऐसा काम करती है तो यह केवल महिलाओं के लिए नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणादायक होता है। (15-1-19)