Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नारी शक्ति का सम्मान करने की ली शपथ

Published - Fri 28, Feb 2020

महर्रा स्थित भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के तहत घरेलू हिंसा एवं महिला सशक्तीकरण पर संगोष्ठी हुई। शिविर में शामिल विद्यार्थियों ने नारी शक्ति का सम्मान करने की शपथ ली।

lalitpur event

ललितपुर। महर्रा स्थित भगवान आदिनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में राष्ट्रीय सेवायोजन कार्यक्रम के तहत घरेलू हिंसा एवं महिला सशक्तीकरण पर संगोष्ठी हुई। शिविर में शामिल विद्यार्थियों ने नारी शक्ति का सम्मान करने की शपथ ली।
प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार जैन ने प्राचीन भारत में महिलाओं के सम्मान एवं उच्च स्थान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार ईश्वर के नाम के पहले नारी का नाम जोड़ा जाता था। जैसे- राधे-श्याम, सीता-राम। डॉ. कपिलनाथ श्रंगीऋषि ने घरेलू हिंसा अधिनियम पर प्रकाश डालते हुए उसमें निहित प्रावधानों के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी रामसेवक चंद्राकर ने सभी को शपथ दिलाई कि सदैव नारी शक्ति का सम्मान करेंगे तथा उनके अधिकारों के लिए निरंतर तत्पर रहेंगे।
शिविरार्थियों ने ग्राम विघाखेत में पहुंचकर ग्रामीणों को घरेलू हिंसा के प्रति जागरूक किया एवं बालिकाओं को शिक्षा का महत्व बताया। अमन जैन, मुस्कान ग्वाला, रोशनी बानो, भावना सेन, शिवानी राजा, प्रतीक पुरोहित आकांक्षा जैन, जितेंद्र सिंह, अनम राजा, शुभम कुमार, आदि विद्यार्थी तथा प्रवक्ता डॉ. रोहित कुमार जैन, भानुप्रताप बाजपेयी, राकेश, अमरेंद्र लाल, बृजमोहन वर्मा, विनोद कुमार बौद्ध, कामता प्रसाद, सुरेंद्र साहू, सर्वेश श्रीवास्तव, मधु जैन, विनीता जैन, रंजना नामदेव, अरुणा सिंह, भावना साहू, अनुज हुंडैत, कृष्णा ग्वाला, बृजेश गोस्वामी, अंकित जैन, रहीस सिंह, पुष्पेंद्र कुमार यादव व गोविंद आदि उपस्थित रहे।