Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

आजमगढ़ : बेटियां सशक्त तो राष्ट्र मजबूत

Published - Sun 03, Feb 2019

अपराजिता संगोष्ठी

आजमगढ़। बेटियां देश और समाज की धरोहर हैं। इनके सशक्त होने से ही एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सकेगा। बेटियां अपने साथ हुए दुर्व्यवहार, छींटाकशी, टिप्पणी अथवा किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की घटनाओं को लज्जा रहित होकर तत्काल अपने अभिभावक और महाविद्यालय में शिक्षकों को बताएं। अपराजिता अभियान के तहत 30 जनवरी को सगड़ी के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में नारी सजगता संगोष्ठी के दौरान प्राचार्य डॉ. राम अवध सिंह यादव ने यह बात कही। इस दौरान एक हजार से अधिक छात्राओं ने महिलाओं की सुरक्षा का संकल्प लिया। डॉ. शुभ्रा श्रीवास्तव ने कहा कि लड़कियां लड़ाका होती हैं अर्थात अपने अधिकार के लिए संघर्ष करती हैं। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं।  डॉ. सीमा सिंह, डॉ. नीलिमा सिंह, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. हसीन खान, डॉ. मंजुला चौरसिया, प्रमोद कुमार, प्रियंका यादव, डॉ. जगदीश कुमार, डॉ. केएन गुप्ता, डॉ. कौशलेंद्र विक्रम मिश्र, डॉ. प्रदीप राय, चंदन कुमार, उमाकांत मिश्र, दीनानाथ मिश्र,  विजय शर्मा, जनार्दन राय, सुदामा देवी, उषा राय, रत्नेश राय, मनोज राय, हरिशरण यादव आदि ने भी विचार रखे। (30-1-19)