Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पिथौरागढ़ : महिलाओं को भी दें अधिकार

Published - Tue 04, Dec 2018

शिक्षिकाओं, डीएलएड प्रशिक्षुओं, एनसीसी कैडेटों सहित 200 लोगों ने संकल्प पत्र भरे और प्रतिज्ञा ली

aparajita sankalp pithoragarh

पिथौरागढ़। अपराजिता के तहत अमर उजाला की ओर से गंगोत्री गर्ब्याल राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा महिला हिंसा तभी रुक सकती है, जब पुरुष अपनी सोच बदलें और समाज में अपने एकाधिकार को छोड़कर महिलाओं को भी समान अधिकार दें। इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं, डीएलएड प्रशिक्षुओं, एनसीसी कैडेटों सहित 200 लोगों ने संकल्प पत्र भरे और प्रतिज्ञा ली। कार्यक्रम का शुभारंभ बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ। एनसीसी की लेफ्टिनेंट सरोज जोशी ने कहा कि यह अभियान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़े शिक्षाविद् डॉ. पीतांबर अवस्थी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होंने कहा कि घर और बाहर दोनों स्थानों पर महिलाएं उत्पीड़न का शिकार होती रही हैं। चुप्पी किसी भी मामले का समाधान नहीं है। इसलिए अब इस हिंसा के खिलाफ महिला और पुरुष दोनों को आवाज उठाने का समय आ गया है। इस दौरान शिक्षिका लता पाठक, हरेला क्लब के मनोज, निशा पुनेठा आदि मौजूद थे।