गुरसराय नगर की प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने एक स्वर में निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी पर कड़ा एतराज जताया।
झांसी। अमर उजाला के नारी गरिमा के साझा संकल्प ‘अपराजिता: 100 मिलियन स्माइल्स’ के तहत संवाद का आयोजन हुआ, जिसमें गुरसराय नगर की प्रबुद्ध वर्ग की महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में निर्भया के गुनहगारों की फांसी में हो रही देरी पर कड़ा एतराज जताया। उन्होंने बगैर किसी देरी के दरिंदों को फांसी देने की मांग की।
संवाद में महिलाओं ने कहा कि जब चारों गुनहगारों का देश के सर्वोच्च न्यायालय में देश सिद्ध हो चुका है। फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। बावजूद, तारीख पर तारीख आगे बढ़ रही है। ये स्थिति व्यवस्था के लचीलेपन का सुबूत है। इसी का अपराधी फायदा उठाते हैं और एक के बाद एक घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसमें बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जीने की चाह रखने वाली बेटी पर दया नहीं की, ऐसे में इन दरिंदों को भी दया याचिका दायर करने का मौका नहीं मिलना चाहिए था। सजा में देरी से लोगों में निराशा का माहौल बना हुआ है। महिलाओं ने न्यायिक प्रणाली को त्वरित व कठोर बनाए जाने की मांग की।
नारी गरिमा को हमेशा बरकरार रखने और उनके चेहरे पर आत्मविश्वास भरी मुस्कान लाने का मैं हर संभव प्रयास करूंगा/करूंगी। अपने घर और कार्यस्थल पर, पर्व, तीज-त्योहार और सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजनों समेत जीवन के हर आयाम में, मैं और मेरा परिवार, नारी गरिमा के प्रति जिम्मेदारी और संवेदनशीलता से काम करने का संकल्प लेते हैं।
My intention is to actively work towards women's dignity and bringing a confident smile on their faces. Through all levels in life, including festivals and social, cultural or religious events at my home and work place, I and my family have taken an oath to work with responsibility and sensitivity towards women's dignity.