Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बेटा है हीरा तो बेटी कोहिनूर

Published - Mon 21, Jan 2019

छात्राओं को परीक्षा में सफलता पाने, कानून व सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए

aparajita sanwad shreejee international school chata mathura

छाता (मथुरा)। एक आंख के पास है और एक आंख से दूर, बेटा हीरा होता है तो बेटी है कोहिनूर। 19 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में उक्त पंक्तियों के माध्यम से बरसाना रोड छाता स्थित श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल में चेयरमैन रामगोपाल सिंह ने छात्राओं को उनकी अहमियतता का बोध कराया। उन्होंने छात्राओं को परीक्षा में सफलता पाने, कानून व सुरक्षा संबंधी टिप्स भी दिए। प्रधानाचार्य नितिन कुमार धनवानी ने बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर बल दिया। उन्होंने अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स अभियान की प्रशंसा की। कहा कि बेटियां समाज में बराबरी की हकदार हैं। इस दौरान छात्राओं को सशक्तीकरण की शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम में शिक्षिका रजनी शर्मा, अंशिका, सोनम वर्मा, रिचा सक्सैना, भावना शर्मा, प्राची चतुर्वेदी, अन्नया, अनु गोला, रजनी सिंह, प्रतिक्षा सिंह, रचना, नीतू बाला सहित अन्य स्टाफ व छात्राओं ने नारी गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया। (19-1-19)