Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : समाज में आई नई चेतना

Published - Mon 04, Feb 2019

सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप

aparajita self confidence workshop maharaja devi bakhsh singh inter collage belsar gonda

गोंडा। बेटियां संस्कारवान बनें और तरक्की के रास्ते पर चलती रहें। बेटियां अगर तरक्की करेंगी,कामयाब होंगी तो कई मुश्किलें तो अपने आप ही खत्म हो जाएंगी। इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें और लक्ष्य की ओर बढ़ती रहें। अपराजिता अभियान के तहत 28 जनवरी को महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर में 'संस्कारवान बेटियां' विषय पर आयोजित परिचर्चा में तरबगंज के तहसीलदार बृजमोहन व बीडीओ कमलेश कुमार ने बेटियों से यह बात कही। उन्होंने बेटियों को तरक्की के रास्ते बताए। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष व प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने अमर उजाला मुहिम को सराहा, कहा कि अभियान से समाज में नई चेतना आई है। प्रवक्ता मजहरुल हक अंसारी ने भी छात्राओं को आगे बढ़ने को प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (28-1-19)