Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

एटा : नशे के खिलाफ आवाज की बुलंद

Published - Sat 16, Feb 2019

छात्राओं ने लघु नाटकों से किया जागरूक

एटा। अमर उजाला अपराजिता अभियान के तहत 8 फरवरी को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लघु नाटकों के माध्यम से नशाबंदी, अशिक्षा के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस अवसर पर छात्राओं ने जूडो कराटे एवं ताइक्वांडो का भी प्रदर्शन किया। कक्षा सात व आठ की छात्राओं ने लघु नाटिका का मंचन कर समाज को नशे के विरुद्ध खड़े होने का संदेश दिया। कक्षा छह की छात्राओं शिवानी, अंशु, संध्या, रीता आदि ने जूडो-कराटे व ताइक्वांडो के शॉट दिखाकर बेटियों की बहादुरी का भी प्रदर्शन किया। इन्हीं छात्राओं ने 'पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की' नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। छात्राओं ने रेडियो कार्यक्रम में सिखाए गए अंग्रेजी गीत आई लर्न इंगलिश एवं बेटी हूं बेटी, तारा बनूंगी का सामूहिक गान भी किया। ग्रामीण अंचल की इन बेटियों की प्रस्तुति एवं आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। शिक्षिका विमलेश राठौर, राधा देवी, ललिता बघेल, प्रियंका पांडे, सुनीता शाक्य, लक्ष्मी के साथ जिला समन्वयक बालिका शिक्षा मदनचंद्र राजपूत सहित स्टाफ और छात्राओं ने अपराजिता संकल्प लिया। (8-2-19)