Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बाराबंकी : सुरक्षा के दिए टिप्स

Published - Mon 31, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

बाराबंकी। छात्राओं को अपनी सुरक्षा करना खुद को ही आना चाहिए। असामाजिक तत्व आपको कभी भी परेशान कर सकते हैं, लेकिन अगर आप में हिम्मत और जज्बा होगा तो आप उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे सकेंगी। अपराजिता मुहिम के तहत 27 दिंसबर को अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज में पुलिस की पाठशाला के दौरान छात्राओं से यह बात कही गई। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हेल्प लाइन नंबरों की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मदद लेने को कहा। साथ ही खुद को भी सतर्क, सावधान और निडर बनने को कहा। इस दौरान छात्राओं को महिला पुलिस की ओर से ताइक्वांडो खिलाड़ियों के साथ सुरक्षा के टिप्स दिए गए। इसके बाद सभी ने अपराजिता की शपथ भी ली। (27-12-18)