Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

नोएडा : छात्रों ने ली नारी के सम्मान की शपथ

Published - Thu 13, Dec 2018

‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’अभियान के शपथ पत्र भरे

aparajita shapath aktu campus

नोएडा। सेक्टर-62 स्थित एकेटीयू कैंपस यूपी डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट अमर उजाला के मिशन ‘अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स’ का हिस्सा बन चुका है। संस्थान के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने नारी गरिमा का सम्मान करने के उद्देश्य से अमर उजाला द्वारा दिए गए शपथ पत्र भरे और नारी का सम्मान करने की शपथ ली। डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट के फैकल्टी अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि अमर उजाला का यह अभियान प्रेरणादायक है और नए बदलाव में सहयोग करेगा। संस्थान के सभी बच्चे और फैकल्टी मेंबर इस अभियान में अपनी ओर से पूरा सहयोग देंगे। हम सभी ने नारी गरिमा की शपथ ली और इस शपथ को हमेशा याद रखेंगे। डिप्टी रजिस्ट्रार रंजीत ने कहा कि अमर उजाला के इस अभियान में जो भी सहयोग हम कर सकते हैं वह हम अवश्य करेंगे। कुछ प्रयास करने से ही बदलाव आते हैं। इस अभियान के तहत हम अपने संस्थान में तरह तरह की गतिविधियां कराने में उत्सुक हैं।