Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

जालौन : मतदान का महत्व बताएं

Published - Fri 08, Feb 2019

बेटी पढ़ाओ और मतदान बढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम

aparajita voting and education awareness event saraswati vidhya mandir urai jaloun

जालौन। देश की तरक्की के लिए मतदान भी महत्वपूर्ण है। हर 18 साल के युवा को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाना चाहिए और समय-समय पर होने वाले विभिन्न चुनावों में वोट कर देश की तरक्की में भागीदार बनना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 6 फरवरी को सरस्वती विद्या मंदिर उरई में आयोजित बेटी पढ़ाओ और मतदान बढ़ाओ पर जागरूकता कार्यक्रम में यह बात विद्यार्थियों से कही गई। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे घर के बड़े सदस्यों के साथ ही पड़ोसियों और रिश्तेदारों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान विद्यार्थियों को शिक्षा का महत्व भी बताया गया। सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा का संकल्प लिया। (6-2-19)