Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

श्रावस्ती :महिला हितों की आवाज गूंजी

Published - Tue 22, Jan 2019

महि​ला जागरुकता शिविर

श्रावस्ती। जूनियर हाईस्कूल सिरसिया में 17 जनवरी को महिलाओं के हितों की आवाज अमर उजाला के अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स के मंच से गूंजी। इसमें क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने अपने अधिकारों की बात कही। विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों पर महिलाओं ने अपनी समस्याएं उठाईं और उनका निपटारा कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि महिलाओं को सर्वांगीण विकास के लिए खुद आगे आना होगा। इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि अमर उजाला की मुहिम के तहत आयोजित कार्यक्रम में सभी विभागों की ओर से स्टाल लगा है। जहां आप अपने अधिकारों का प्रयोग कर विभागों से मिलने वाले लाभ के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार पुत्रियों के विवाह के लिए संवेदनशील है। विभाग में पंजीकरण कराएंगे तो सरकार पुत्री का विवाह धूमधाम से करेगी। उन्होंने इसके साथ ही महिलाओं को अन्य योजनाओं के बारे में भी बताया। (17-1-19)