Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शामली : बेटियों को मत रोको

Published - Sat 12, Jan 2019

अपराजिता महिला संगोष्ठी

शामली। बेटियों को शिक्षित बनाना है। उन्हें रोको मत, आगे बढ़ने दो। बेटियां पढ़ेंगी तभी सुरक्षित समाज की कल्पना की जा सकती है। अपराजिता अभियान के तहत 16 ​​दिसंबर को शहर के नगर पालिका सभागार में आयोजित महिला संगोष्ठी में शामिल महिलाओं ने यह आवाज उठाई। इस संगोष्ठी में नगर पालिका चेयर पर्सन अंजना बंसल के साथ ही जनपद के स्कूल, कॉलेजों की महिला प्रधानाचार्य, चिकित्सक, अधिवक्ता और विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ीं महिला अधिकारी शामिल हुईं। सभी ने समाज में बेटियों को लेकर होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए आवाज उठाई तथा बेटियों की शिक्षा के लिए लोगों को प्रेरित करने की जरूरत बताई। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे तथा नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। (16-12-18)