Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : नारी मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम

Published - Mon 21, Jan 2019

बालिकाओं को दिए सुरक्षा के टिप्स

aparajita women empowerment workshop rss collage baldeo mathura

बलदेव (मथुरा)। नारी अब कमजोर नहीं, वह मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है। यही हौसला और साहस अगर महिलाओं में रहेगा तो बेटियों की कामयाबी पूरे विश्व में गूंजेगी। अपराजिता अभियान के तहत आरएसएस पीजी कॉलेज बलदेव में 18 जनवरी को आयोजित महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम में छात्राओं को वक्ताओं ने कुछ इसी तरह प्रेरित किया। वक्ताओं ने छात्राओं को बताया कि वह किसी से कम नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में मुंहतोड़ जबाव देने में सक्षम है। संस्था के प्रबंध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. यतेंद्र सिकरवार, प्राचार्य डॉ. उदयभान चौधरी ने बालिकाओं को परीक्षा में सफलता पाने के अलावा कानून व सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने नारी गरिमा का संकल्प लिया। (18-1-19)