Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

हर मानक पर खरी उतरी महिला डॉक्टरों की टीम

Published - Mon 04, Mar 2019

अपराजिता वुमन ऑफ वेलनेस

aparajita women of wellness jhalkari bai hospital lucknow

क्वालिटी ट्रीटमेंट हो या स्वच्छता अभियान के तहत कायाकल्प योजना, वे हर जगह आगे हैं। उन्होंने हर मानक पर खुद को खरा साबित किया है। झलकारी बाई महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. सुधा वर्मा और डॉ. उर्मिला व डॉ. शिवानी की टीम ने साबित कर दिया है कि यदि तय कर लें तो असंभव कुछ भी नहीं। डॉ. सुधा बताती हैं कि हमें एंट्री लेवल एक्रिडेशन मिल चुका है। हॉस्पिटल का नया इमरजेंसी कॉम्प्लेक्स तैयार करा रहे हैं। इमरजेंसी डिलीवरी की सुविधा भी हमारे यहां है। 82 बेड का यह अस्पताल शहर का ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां क्वालिटी पेशेंट ट्रीटमेंट का पूरा ध्यान रखा जाता है। इसीलिए हमें एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला है और कायाकल्प में हम उत्तर प्रदेश में छठवें स्थान पर हैं। लखनऊ के अस्पतालों में हमारा दूसरा स्थान है।

हमारी ताकत : परस्पर समझ के साथ काम करना हमारी आदत है।

अपनी तो सोच यही है : महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं और कहीं ज्यादा क्वालिटी ओरिएंटेड हैं।

झलकारी बाई अस्पताल टीम : डॉ. सुधा वर्मा, डॉ. उर्मिला आर्या, डॉ. शिवानी सिंह