Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहराइच :हर क्षेत्र में बेटियां आगे

Published - Wed 16, Jan 2019

सेल्फ कॉन्फिडेंस वर्कशॉप

aparajita workshop choudhary siyaram inter collage fakharpur bahraich

बहराइच। बेटियां, बेटों की तरह हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। समाज के विकास में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रही हैं, लेकिन अब भी उन्हें बेटों की तरह खुला आसमान नहीं मिल पा रहा है। अपराजिता अभियान के तहत चौधरी सियाराम इंटर कॉलेज फखरपुर में 12 जनवरी को आयोजित सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप में आए वक्ताओं ने छात्राओं से यह बात कही। चिकित्साधिकारी डॉ. सुषमा दुबे व उप निरीक्षक फखरपुर अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर चर्चा करते हुए समाज को और अधिक जागरूक होने पर बल दिया। शिक्षक बसंत कुमार श्रीवास्तव, फखरपुर थाने की महिला आरक्षी गिरिजा यादव व ज्योत्सना त्रिपाठी ने संबोधित कर बेटे और बेटियों को समान रूप से देखने और व्यवहार करने की बात कही। (12-1-19)