Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बरेली : बेटियां हैं तो हम हैं

Published - Thu 07, Feb 2019

बेटियों की सुरक्षा के लिए निकली रैली में उमड़ा शहर

बरेली। वेद ऋचाओं और नात-किरत की गूंज से उभरा बेटियों की सुरक्षा का संकल्प सारी फिजा में फैल गया। ठीक इसी के साथ अमर उजाला के अपराजिता अभियान के तहत शुरू की गई इस मुहिम पर जीआईसी ग्राउंड से एक कारवां शहर में निकला तो कड़ाके की ठंड और कोहरे से लिपटी सुबह पर गर्मजोशी तारी होने लगी। तमाम स्कूलों के बच्चों के साथ इस मुहिम का हिस्सा बने 17 हजार से ज्यादा लोगों का यह काफिला जैसे-जैसे अपने गंतव्य की ओर बढ़ा, और भी लोग साथ जुड़ते गए। रास्ते भर बेटियों को सुरक्षा देकर उनके अरमानों को सहेजने का संकल्प गूंजता रहा। तमाम जगह फूलों की बारिश से इस मुहिम का खैरमकदम किया गया। जीआईसी ग्राउंड पर 4 फरवरी को सुबह सांग्वेद संस्कृत विद्यालय त्रिवटीनाथ के छात्रों के स्वस्तिवाचन और फिर सूफीटोला के दारुल उलूम मदरसा पंजतने पाक तुलबा के नात-किरत पढ़ने के बाद डीएम वीरेंद्र कुमार सिंह ने अमर उजाला की ‘गर्ल चाइल्ड सिक्योरिटी रैली’ का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान अमर उजाला के अपराजिता अभियान को इस दौर का सबसे प्रासंगिक अभियान बताते हुए जीआईसी ग्राउंड पर मौजूद विशाल जनसमुदाय को बेटियों की सुरक्षा की शपथ दिलाई और सभी से नारी गरिमा को कायम करने वाले इस अभियान से जुड़ने को कहा। इससे पहले बरेली धर्मप्रांत के बिशप फादर इग्नीशियस डिसूजा ने ईश्वर का संदेश दिया। दरगाह आला हजरत के मदरसा मंजरे इस्लाम के डॉ. एजाज अंजुम ने कुरआन की आयत पढ़ी। कहा, अल्लाह उस घर पर ज्यादा मेहरबान होता है जहां बेटियां होती हैं। (4-2-19)