Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मुरादाबाद :सम्मान पाकर खिले चेहरे

Published - Tue 04, Dec 2018

प्रतिभावान बेटियों और उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया


मुरादाबाद। पंचायत भवन में अमर उजाला के अभियान 'अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स' में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभावान बेटियों और उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। खचाखच भरे सभागार में विभिन्न स्कूलों की छात्राओं, खिलाड़ियों, रचनाकारों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, उद्यमियों और समाजसेवी महिलाओं के सिर पर पगड़ी सजाई तो चेहरों पर मुस्कुराहट छा गई। आत्मविश्वास और उत्साह से लबरेज महिलाओं ने नारी अस्मिता का साझा संकल्प लिया। रंगीन गुब्बारों व लाइटों से सजा सभागार महिलाओं में जोश भर रहा था। देशभक्ति और महिला सशक्तीकरण के बजते गीत उनके  सपनों और इच्छाओं को और मजबूत कर रहे हैं। सभागार में बजती तालियों की गूंज वहां मौजूद प्रत्येक बेटी में जोश भर रही थी। कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर विनोद अग्रवाल, मोटीवेशनल स्पीकर कुलदीप सिंह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संरक्षिका प्रिया अग्रवाल, सेव गर्ल्स फाउंडेशन की संस्थापिका  पूजा अग्रवाल  ने किया। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नारी सशक्तीकरण की दिशा में अमर उजाला का अभियान मील का पत्थर साबित होगा। महिलाओं को समाज निर्माण में बराबर भागीदारी का प्रोत्साहन मिलेगा। सार्वजनिक मंच पर सम्मानित होने वाली महिलाएं दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगी। आईपीएस अपर्णा गुप्ता ने कहा अपराजिता शब्द में बहुत ताकत है। आजादी के बाद से बालिकाओं को समाज  में आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अब समय आ गया है कि बेटियां अपनी शक्ति को समझते हुए दूसरों को सुरक्षा प्रदान करें। भारत विकास परिषद आराधना की अध्यक्ष अल्पना रितेश गुप्ता ने कहा कि देश को वैभवशाली राष्ट्र बनाने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाना होगा। अमर उजाला की पहल अपराजिता हिंसा के विरुद्ध साझा आवाज उठाने के लिए महिलाओं में जोश भरेगा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयोजिका अंजू त्रिपाठी ने कहा  कि इस मुहिम के माध्यम से गली-मोहल्ले में मौजूद प्रतिभा को मंच मिलेगा। आधुनिक वक्त में बेटी किसी पर बोझ नहीं, बल्कि अपराजिता हैं। प्रिया अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आईएएस अनीता यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुपमा शांडिल्य, रीता सिंह, डॉ. जी कुमार, वीना अरोड़ा, मेघा गुप्ता, डॉ. मीनू मेहरोत्रा, डॉ. शैफाली चौहान, डॉ. बबिता गुप्ता, रुचि चौधरी, गरिमा सिंह आदि मौजूद रहीं।

इनकी रही उपस्थिति
आर्य समाज कन्या इंटर कॉलेज से वंदना सक्सेना, एसएस चिल्ड्रन से डॉ. बबिता अग्रवाल, गांधी नगर पब्लिक स्कूल से शशि शर्मा, पीएमएस से पी एलनिचेरिल मैथ्यूज, रामचंद्र कन्या इंटर कालेज से मधुबाला त्यागी, प्रताप सिंह कन्या इंटर कालेज से सीमा शर्मा, साहू रमेश कुमार की प्रधानाचार्या अर्चना साहू, लक्ष्मी नारायण इंटर कालेज से विमलेश कुमारी, सैंट मीराज अक्षरी प्रकाश उपस्थित रहे।

सम्मानित
जिज्ञासा सिक्का, पायल रस्तोगी, रेनू, रश्मि पैरागॉन, रुचि चौधरी, मेघा गुप्ता, प्रज्ञा अग्रवाल, हरसहायमल श्वेता, सुनीता कोठीवाल, रिंपी सिंह,  शिवांगी, तृप्ति जैन, दीपाली अग्रवाल, महिमा मिश्रा, मीनू विज, पम्मी कपूर, भावना धवन, संजू यादव, रुचि पाल, ज्योति अग्रवाल, डॉ. नीतू रस्तोगी, सोनाली कपूर, डॉ. सुदीप कौर, राजिंदर कौर, कल्पना गोस्वामी आदि को सम्मानित किया गया।