Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : बेटे और बेटी में खत्म हो भेदभाव

Published - Thu 13, Dec 2018

जेंडर सेंसटाइजेशन पर कार्यशाला का आयोजन

gender sensitization workshop

लखनऊ। राजाजीपुरम स्थित सेंट एंजनीज इंटर कॉलेज में ‘अमर उजाला : 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत 7 दिसंबर को ‘जेंडर सेंसटाइजेशन’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने जमकर सवाल उठाए और अपने विचार साझा किए। इस दौरान छात्रों ने सवाल उठाया कि जो सुविधाएं मुझे मिल रही हैं, उससे उनकी बहनों को वंचित क्यों किया जाता है। इस नई और युवा पीढ़ी के सवाल काफी तीखे और सोचने को मजबूर करने जैसे थे। ऐसा लग रहा था जैसे उनमें चीजों को अपने नजरिए से देखने, परखने और उसमें बदलाव करने की ललक है। वैसे ये महज सवाल नहीं, बदलाव के प्रति उनकी छटपटाहट थी। भेदभाव के प्रति उनका रोष दिख रहा था। इस दौरान सभी ने एक आवाज में कहा, बेटा-बेटी में भेदभाव खत्म होना ही चाहिए, तभी देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकेगा। (7-12-18)