Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोंडा : महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया कदम

Published - Thu 15, Nov 2018

बालिकाओं और महिलाओं को सिखाया कैसे करें आत्मरक्षा

gonda sanwad

गोंडा। अमर उजाला की ओर से सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय में अपराजिता अभियान के तहत 12 नवंबर को पुलिस की पाठशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में महिला पुलिस ने जहां बेटियों और महिलाओं को आत्मरक्षा के तकनीक बताए, वहीं उनकी छिपी ऊर्जा को जगाने की पहल की। पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह ने पुलिस की ओर से चल रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया, साथ ही अमर उजाला की अपराजिता मुहिम को एतिहासिक कदम बताते हुए अमर उजाला का आभार जताया। यातायात पुलिस, एंटी रोमियों टीम, परिवहन विभाग ने भी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। छात्राओं और महिलाओं ने भी कई सवाल किए, जिनका जवाब विभाग के विशेषज्ञों ने किया। (12-11-18)