Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

लखनऊ : यादों में 'बचपन की दिवाली'

Published - Thu 15, Nov 2018

'दिवाली बचपन वाली' पर चर्चा

lucknow diwali bachpan ki

लखनऊ। कम्युनिटी बिल्डिंग की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए लखनऊ ऑफिस में 'दिवाली बचपन वाली' विषय पर संवाद का आयोजन किया गया। इसमें शहर की 20 महिलाओं ने हिस्सा लिया। शामिल होने वालों में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बाइकर, शिक्षाविद्, वरिष्ठ साहित्यकार, मनोवैज्ञानिक, लोक गायिका, थियेटर आर्टिस्ट, वॉयस ओवर सीनियर आर्टिस्ट, स्टोरी टेलर, सोशल एक्टिविस्ट समेत अन्य क्षेत्र की प्रतिष्ठित महिलाओं ने हिस्सा लिया। सभी ने बचपन की दिवाली से जुड़ी यादें साझा कीं।