Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

पीलीभीत : लापरवाही न बरतें

Published - Sat 05, Jan 2019

महिला अधिकार पर गोष्ठी

पीलीभीत। छात्राएं अपनी सुरक्षा को लेकर जरा सी भी लापरवाही न बरतें। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो परिजनों या स्कूल में शिक्षिकाओं को बताएं। इसके अलावा पुलिस भी आपकी दोस्त है और वो आपकी हमेशा मदद करेगी। आप पुलिस की भी मदद ले सकती हैं। ईशर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सकरिया में 22 ​दिसंबर को आयोजित महिला अधिकार पर गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों और अन्य अ​फसरों ने यह बात छात्राओं से कही। इस दौरान उन्होंने महिला अधिकारों और विभिन्न कानूनों के बारे में बताया गया। गोष्ठी में शामिल छात्राओं, स्कूल स्टाफ और अतिथियों ने अपराजिता शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा को अक्षण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। (22-12-18)