Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंबेडकरनगर : तनावरहित होकर दें परीक्षा

Published - Sun 10, Feb 2019

परीक्षा की पाठशाला

अंबेडकरनगर। परीक्षा के दौरान विद्यार्थी अधिक तनाव में आ जाते हैं। उन्हें इससे दूर हरना चाहिए और बिल्कुल स्वस्थ वातावरण बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए। माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों को भी इसमें विद्या​​र्थी का सहयोग करना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर में 4 फरवरी को आयोजित परीक्षा की पाठशाला में एसडीएम भरत लाल सरोज ने छात्राओं को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी से जुड़े टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बिना किसी तनाव या अतिरिक्त दबाव के परीक्षा की तरफ केंद्रित रहना होगा। विषयों की तैयारी में गुरुजनों व परिवारीजनों का भी सहयोग लें। सीओ आरपी राय ने सुरक्षा से जुड़े उपाय बताए। आयोजन के दौरान कुल 1085 विद्यार्थियों ने शपथ पत्र भरे और नारी गरिमा का संकल्प लिया। (4-2-19)