Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

कुशीनगर : बिना घबराएं दें परीक्षा

Published - Sun 10, Feb 2019

परीक्षा की पाठशाला

कुशीनगर। परीक्षा के दौरान बच्चों में अजीब सी घबराहट होती है। इसकी एक वजह माता-पिता की ओर से बनाया गया प्रेशर होता है। माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों पर प्रेशन न बनाएं। हां, प्रतिस्पर्धा की भावना होनी चाहिए, लेकिन इसमें किसी बच्चे पर अत्यधिक दबाव डालना गलत है। इससे बच्चा तनाव में आ जाता है और कई बार सब कुछ आते हुए भी वह परीक्षा में गलतियां कर बैठता है। इसलिए बच्चे को तनावमुक्त वातावरण दें और परीक्षा के दौरान तो बिल्कुल भी दबाव न बनाएं। अपराजिता अभियान के तहत तहसील पडरौना के रघुनाथ त्रिपाठी हायर सेकेंड्री स्कूल कुबेरस्थान में 8 फरवरी को आयेजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को यह सीख दी गई। डीएम की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ममता सिंह, शहर की चर्चित महिला चिकित्सक डॉक्टर दिव्या शुक्ला, प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र मणि त्रिपाठी, हनुमान इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र दत्त शुक्ल,डॉक्टर सुनीता पांडेय व महिला थाने की एसओ विभा पांडेय ने विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के तरीके, याद रखने के टिप्स के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी और अपने विद्यार्थीकाल के अनुभव भी साझा किए। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (8-2-19)