Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

शाहजहांपुर : छात्राएं जीत मिलने तक न रुकें

Published - Sun 09, Dec 2018

अपराजिता मुहिम : व्यक्तित्व विकास पर हुई कार्यशाला

personality development workshop shahjahapur

शाहजहांपुर। आर्य महिला महाविद्यालय में अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत व्यक्तित्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। एडीएम प्रशासन वंदिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को व्यक्तित्व विकास पर टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि आपको सिंगल वुमन आर्मी की तरह अकेले अपने दम पर लड़ना होगा। सेल्फ कॉन्फिडेंस जनरेट करना होगा। महिलाएं किसी से पीछे नहीं, उनमें अकेले अपने दम पर दुनिया से लड़ने की शक्ति है। उन्होंने आह्वान किया- जागो उठो और जीत मिलने तक न रुको। प्रबंधक डॉ. अमितेष अमित, प्राचार्या डॉ. कनक रानी ने एडीएम प्रशासन का स्वागत किया। माता सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। डॉ. नमिता किशोर और मीनाक्षी शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।