Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

ग्रेटर नोएडा : हर अनजान से रहें सचेत

Published - Thu 27, Dec 2018

पुलिस की चौपाल में महिलाओं के सुरक्षा के टिप्स दिए

police ki choupal greater noida

ग्रेटर नोएडा। घरों में आने वाले हर अनजान से सचेत रहें। चाहे वो आपके घर आने वाला डिलीवरी ब्वॉय ही क्यों न हो। कई बार घरों में रहने वाले की लोगों की संख्या, सभी के घर में रहने का टाइम जैसी कई जानकारियां ये लोग लेते हैं। फिर मौका देखकर इन्हीं के भेष में अपराधी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं। मंगलवार को जीटा-1 स्थित एवीजे हाइट्स सोसाइटी में 25 दिसंबर को अमर उजाला के अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स अभियान में पुलिस की चौपाल लगाई गई। सूरजपुर कोतवाली के देवला चौकी इंचार्ज ऋषिपाल और उप निरीक्षक रेखा ने लोगों को यह जानकारी दी। उप निरीक्षक ने महिलाओं से कहा कि स्कूल से बच्चों को लेने सोसाइटी गेट के बाहर और मार्केट जाते वक्त सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि उनके गले में सोने की चेन, हार हो तो आसपास बाइक से निकल रहे लोगों पर सतर्क निगाह रखें। यदि रोड पर चलते समय मोबाइल पर बातचीत कर रहीं है तो भी सतर्कता जरूरी है। कहीं दुर्घटना न हो जाए या फिर कोई लुटेरा मोबाइल छीनकर न भाग जाए। किसी भी घटना के होने पर डायल 100 या फिर 1090 नंबर मिलाकर सहायता प्राप्त कर सकती है। देवला चौकी इंचार्ज ने महिलाओं को सीयूजी नंबर भी दिया ताकि समय पड़ने पर सहायता के लिए कॉल की जा सकी। (25-12-18)