Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गोरखपुर : परिवार से साझा करें बात

Published - Sat 09, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

गोरखपुर। खुद को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर घर के बड़े सदस्यों के साथ अपनी बात जरूर साझा करें। बेटे अपने बड़े भाई, पिता से और बेटियां भी बड़ी बहन, मां या अन्य महिला सदस्य से अपनी बात साझा कर सकती हैं। इससे आपकी समस्या का समाधान ही होगा। अपराजिता अभियान के तहत 7 फरवरी को एकेडमिक हाइटस स्कूल जंगल धूसन में आयोजित पुलिस की पाठशाला में आईपीएस रोहन प्रमोद बोत्रे ने विद्यार्थियों से यह बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को कानून की जानकारी भी । इसके बाद नारी गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में 529 शपथपत्र भरे गए। (7-2-19)