Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

देवरिया : साइबर क्राइम से बचें

Published - Fri 28, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

देवरिया। टेक्नोलॉजी बढ़ने के साथ ही इससे जुड़े अपराधों में भी इजाफा हुआ है। अपने परिवार के सदस्यों के साथ ही रिश्तेदारों व पड़ोसियों को सतर्क करें कि वे अपने एटीएम के नंबर या बैंक खातों, आधार सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी किसी को न बताएं। कई बार अपराधी फोन करके खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए आपसे नंबर पूछ लेता है, लेकिन उसे भी इस तरह की जानकारी नहीं दें, नहीं तो आपके खाते से रुपये निकाले जा सकते हैं। महाराज अग्रसेन बालिका इंटर कॉलेज में अपराजिता अभियान के तहत 28 नवंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ सिटी वरुण कुमार मिश्र, टीएसआई रामवृक्ष यादव, महिला हेल्प लाइन की अंजू मणि ने छात्राओं को यह सीख दी। इस दौरान महिला अपराधों और उससे जुड़े समाधान के बारे में बताया गया। हेल्पालाइन नंबर 1090, 181 की भी जानकारी दी गई। साथ ही यातायात नियमों के बारे में बताया गया। छात्राओं को महिला सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई। (28-11-18)