Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बुलंदशहर : सिर नहीं झुकाएं,आवाज उठाएं

Published - Sat 19, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala akp pg collage bulandshahar

खुर्जा (बुलंदशहर)। महिलाओं को सिर झुका कर नहीं, आंखों में आंखें डालकर अपराधियों को जवाब देना चाहिए। बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी ऐसे लोग होते हैं जो किसी न किसी रूप में महिलाओं का शोषण करने के लिए आमादा होते हैं। ऐसे लोगों से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि डटकर सामना करना चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 19 दिसंबर को एकेपी पीजी कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी देहात मनीष मिश्र ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया से महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत है। इसके जरिए महिलाओं से संबंधित अपराध के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। मोबाइल, इंटरनेट सोशल मीडिया का उपयोग जरूरत पडऩे पर ही करें। सीओ गोपाल सिंह ने महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों और एप की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि सुरक्षा से संबंधित हर तरह की मदद के लिए पुलिस तैयार हैं। कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल उसपर अमल किया जाएगा। प्रचार्या डॉ. शशि प्रभा त्यागी ने अमर उजाला के इस प्रयास की सराहना करते हुए छात्राओं को सजग रहने की सीख दी। शिक्षिका नीलू सिंह, डॉ. अनामिका द्विवेदी, डॉ. कल्पना माहेश्वरी, डॉ. अनीता गर्ग, एकता चौहान, डॉ. गीता सिंह, रेखा कुमारी, सुनीता शर्मा, नूतन बझे आदि ने भी विचार साझा किए। सभी ने अपराजिता शपथ पत्र भरे व संकल्प लिया। (19-12-18)