Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

एटा: दहेज के खिलाफ लड़ें लड़ाई

Published - Thu 20, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला का आयोजन

एटा। सफलता की शुरुआत हमेशा असफलता से होती है। लक्ष्य भी किसी दूसरे के प्रेरित करने से नहीं, बल्कि खुद के निर्णय से निर्धारित किया जा सकता है। बिना लक्ष्य निर्धारित किए कोई भी महान नहीं बन सकता है। शहर के प्रैंटिस गर्ल्स इंटर कॉलेज में अमर उजाला की अपराजिता मुहिम के तहत 17 दिसंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसएसपी आशीष तिवारी ने छात्राओं को यह बात कही। इस दौरान उन्होंने समाज में व्याप्त अभिशाप दहेज से लड़ने के लिए भी छात्राओं को शपथ दिलाई। साथ ही महिला संबंधी उत्पीड़न के बारे में बताते हुए कहा कि छात्राएं किसी भी तरह की परेशानी होने पर पुलिस हेल्पलाइन पर नंबर पर कॉल कर सकती हैं। उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रधानाचार्य राजबाला ई.सिंह ने कहा कि अपराजिता मुहिम सराहनीय है और पुलिस की पाठशाला से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ा है। (17-12-18)