Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : नारी समाज का अहम हिस्सा

Published - Wed 09, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

अयोध्या । नारियां मां, भाभी, पत्नी, बहन और बेटी के रूप में हमेशा से समाज की एक अहम हिस्सा रही है। यही नहीं, जरूरत पडऩे पर उन्होंने दुर्गा व काली बनकर तो कभी रानी लक्ष्मीबाई के रूप में अपनी ताकत का भी एहसास कराया है। अपराजिता अभियान के तहत 7 जनवरी को गोसाईगंज के बाबू गया प्रसाद कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित पुलिस की पाठशाला में एसपी ग्रामीण संजय कुमार ने विद्यार्थियों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज के दौर में नारी हर क्षेत्र में आगे है। वो पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है। विकास के इस दौर में आज की नारी अपराजिता है। उन्होंने छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया। साथ ही जरूरत पड़ने पर बेझिझक पुलिस को बताने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी ने अपराजिता संकल्प लिया। (7-1-19)