Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

रायबरेली : बेटियां अपने अधिकार समझें

Published - Mon 04, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala badalu jagannathi mourya smarak inter collage raibareilly

रायबरेली। बेटियां अपने को कमजोर न समझें। कोई कुछ कहता है तो उनसे लडऩे की कोई जरूरत नहीं। आप पुलिस की मदद लें। पुलिस हर समय आपकी मदद के लिए तत्पर रहती है। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9090 पर भी बेटियां अपनी शिकायत कर सकती हैं। बेटियां सशक्त बनें। अपने अधिकारों को समझें। स्वयं के साथ ही दूसरों को भी शिक्षित होने के लिए जागरूक करें। अपराजिता अभियान के तहत 25 जनवरी को दीनशाहगौरा ब्लॉक क्षेत्र के महामाया नगर में बदलूजगन्नाथी मौर्य स्मारक इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान सीओ डलमऊ विनीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को न सिर्फ यातायात नियमों की जानकारी दी, बल्कि उनके कॅरिअर के बारे में भी बेहतर ढंग से बताया। उन्होंने कहा कि खूब पढ़ें, कभी हिम्मत नहीं हारें। मेहनत करते हुए आगे बढ़ें। लक्ष्य हासिल करने में कभी परेशान न हो। इस दौरान सभी ने अपराजिता संकल्प भी लिया। (25-1-19)