Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अयोध्या : अपराधी से डरें नहीं

Published - Thu 27, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala degree collage ayodhya

अयोध्या। अपराधियों से किसी को भी नहीं डरना चाहिए, बल्कि उससे मुकाबले को तैयार रहना चाहिए। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि इस बीच आप पुलिस को भी मदद के लिए बुलवा लें। जब तक पुलिस पहुंचे तब तक पूरी बहादुरी के साथ अपराधी का सामना करते रहें। झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज में 10 दिसंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं से से यह बात कही। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय और हर जगह आपकी मदद को तत्पर रहती है। आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद ले सकते हैं। इस दौरान 575 शपथ पत्र भरे गए और संकल्प लिया गया। (10-12-18)