Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंबेडकर नगर : निडरता से रखें अपनी बात

Published - Sat 15, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला का आयोजन

अंबेडकर नगर।  'अपराजिता : 100 मिलियन स्माइल्स' अभियान के तहत अमर उजाला ने 16 नवंबर को संत द्वारिका महाविद्यालय कोटवा में पुलिस की पाठशाला लगाई। छात्राओं का आत्मबल बढ़ाने तथा उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी विपिन कुमार मिश्र ने छात्राओं को बताया कि शिक्षा के माध्यम से ही वे कई तरह की समस्याओं का आसानी से सामना कर सकती हैं। शर्त सिर्फ यह है कि शिक्षा फर्ज अदायगी तक सीमित न रहे। शिक्षा को ज्ञान से जोड़ना होगा। संकोच को दूर कर निडरता के साथ अपनी बात को आगे रखने का साहस जुटाना होगा। एसपी ने महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के कानूनों, हेल्पलाइन नंबरों तथा सामाजिक अभियानों पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा, इन सब का लाभ तभी युवतियों व महिलाओं को मिल सकता है, जब वे स्वयं सजग रहेंगी। खास बात यह रही कि इस आयोजन में एसपी ने अध्यापक की भूमिका का पूरी तरह निर्वहन किया। उन्होंने बोर्ड और मार्कर के माध्यम से छात्राओं को विस्तार से समझाया।