Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बहराइच : चुप्पी तोड़ें, छुपाए नहीं, जरूर बताएं अपराध

Published - Tue 12, Mar 2019

छुपाने और चुप रहने से अपराध बढ़ता है, इसलिए चुप्पी तोड़ें और अपराधियों के बारे में बताएं। घर पर बताएं और जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद भी लें।

police ki pathshala govt senior secondary school bahraich

बहराइच। छुपाने और चुप रहने से अपराध बढ़ता है, इसलिए चुप्पी तोड़ें और अपराधियों के बारे में बताएं। घर पर बताएं और जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद भी लें। अपराजिता अभियान के तहत 27 फरवरी को हरदी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहोरिक पुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, बेटियां आज के दौर में लड़कों को पीछे छोड़कर सफलता की ऊंचाइयां छू रही हैं। आप सभी को देश को सशक्त बनाने के लिए खुद ही अपनी भूमिका तय करनी होगी, तभी समाज में नारी सशक्तीकरण की परिकल्पना सही अर्थ में पूरी होगी। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ ली।