Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बागपत : नियमों में सब सुरक्षित

Published - Thu 10, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

बागपत। ​यातायात नियम लोगों की जान बचाने के लिए बनाए गए हैँ। इंसान अगर नियमों से वाहन चलाएंगे तो दुर्घटना नहीं होगी और सुरक्षित रहेंगे। इसलिए हमेशा नियमों में ही व्यक्ति सुरक्षित रहता है। अपराजिता अभियान के तहत ग्रोवेल पब्लिक स्कूल में 24 नवंबर को आयोजित पुलिस की पाठशाला में विद्यार्थियों को यह सीख दी गई। इस दौरान सीओ रामानंद कुशवाहा ने छात्राओं को सजग व सतर्क रहने की सलाह दी। एसआई चंद्रलेखा व ट्रैफिक पुलिस की टीम ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे परिवार के बड़े सदस्यों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को यातायात नियमों का पालन के लिए प्रेरित करने की सीख दी। इस दौरान सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (24-1--18)