Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

भदोही : बेझिझक करें सबकी मदद

Published - Wed 09, Jan 2019

पुलिस की पाठशाला

भदोही। हर व्यक्ति को अपने अधिकारों और नियम कानून के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है।  महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा में आपके पास तमाम अधिकार हैं। आप उनका उपयोग कर सकते हैं। सड़क पर चलते नियम कानून का पालन करें और दुर्घटना में किसी घायल की बेझिझक मदद करें। सरकार ने यह व्यवस्था दी है कि किसी घायल का सबसे पहले उपचार होना चाहिए। बेझिझक होकर सभी जरूरतमंदों की मदद करें। अपराजिता अभियान के तहत 7 जनवरी को ज्ञान देवी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने छात्राओं से यह बात कही। उन्होंने कहा, डायल-100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, राजकीय एंबुलेंस के लिए 108 और प्रसव संबंधी मदद के लिए 102 नंबर डायल किए जा सकते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने कहा कि छात्राएं छेड़छाड़ की घटनाओं की सूचना देकर इस पर रोक लगा सकती हैं। उन्होंने छात्राओं के सवालों के जवाब में कहा कि 1090 में पुलिस को सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है। विद्यालय के प्रबंधक सुदेश खन्ना, प्रधानाचार्य अनुपम सिंह, प्रबंधक प्रबंध समिति के जयप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद यादव, गोविंद हर्ष, वेदप्रकाश गुप्ता, विनोद कुमार जायसवाल ने भी विचार रखे। सभी ने अपराजिता शपथ ली। (7-1-19)