Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

सोनभद्र : चुनौतियों से डरें नहीं

Published - Thu 27, Dec 2018

पुलिस की पाठशाला

सोनभद्र। छात्राएं चुनौतियों से डरें नहीं, उनका डटकर मुकाबला करें। सोनभद्र के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ओबरा में अमर उजाला के 'अपराजिता: 100 मिलियंस स्माइल' अभियान के तहत 24 दिसंबर को आयो‌ज‌ित पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को यह सीख दी गई। सीओ ओबरा ज्ञानप्रकाश रॉय ने कहा कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए खुद का जागरूक रहना जरूरी है। प्रिंसिपल ऋचा प्रतिहार ने कहा कि छात्राएं किसी भी तरह की विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत न हारें, हौसला दिखाएं और आगे बढ़कर खुद की मदद करें। कार्यक्रम में 610 छात्राएं उपस्थित रहीं, जिन्होंने शपथ पत्र भरे और संकल्प लिया। (24-12-18)