Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

बस्ती : पुलिस को दें जानकारी

Published - Sat 16, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala karma devi collage basti

बस्ती। बेटियां और महिलाएं खुद को असुरक्षित नहीं समझें, बल्कि निडर बनें। अपराधियों का मुकाबला करें। साथ ही पुलिस को सूचना दें, ताकि थोड़े समय में ही उनकी मदद की जा सके और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा सके। अपराजिता अभियान के तहत 12 फरवरी को कर्मा देवी महाविद्यालय में आयोजित पुलिस की पाठशाला में आईजी रेंज आशुतोष कुमार और महिला एसओ अनिता यादव ने सुरक्षा विषयक जानकारी दी। पाठशाला में 191 छात्राओं ने शपथ पत्र भरकर अपराजिता मुहिम से जुड़ने का संकल्प लिया। (12-2-19)