Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

मथुरा : अपराध को सहन न करें

Published - Tue 05, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala kiran devi inter collage nohjheel mathura

नौहझील (मथुरा)। बेटियां हर बात को घरवालों से शेयर करें। जरूरत पडऩे पर पुलिस को भी बताएं। आपको जरूर मदद मिलेगी। अपराजिता अभियान के तहत 31 जनवरी को नौहझील के किरन देवी इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए। एसआई जतिनपाल ने बताया कि बेटियां अपराध को सहन न करें, उसका डटकर मुकाबला करें। अपने ऊपर हो रहे अपराधों को पुलिस व परिजनों को बताएं। पुलिस आपकी मदद को हर समय तैयार है। अध्यापिका शरन रावत ने छात्रों को व्यवहारिक जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें समझाईं। छात्रा डिंपल शर्मा व प्रिया पाठक को चित्रकला में अच्छा प्रदर्शन करने तथा छात्रा गोल्डी चौधरी व मनु पाठक को खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। महिला कांस्टेबल प्रिंस चौधरी ने स्कूली छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों का जबाव देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस मौके पर विद्यालय की 165 छात्राओं ने नारी गरिमा की शपथ ली। (31-1-19)