Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

गाजीपुर: रुकावटों का मुकाबला करें

Published - Mon 18, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

दिलदारनगर (गाजीपुर)। स्कूल भी था, छात्राएं भी थीं, जिज्ञासाएं भी और सवालों के जवाब भी। कुछ बदली हुई थी तो यह कक्षा। कोई कॉपी-किताब भी नहीं था, लेकिन ज्ञान सबसे महत्वपूर्ण। एक तरफ बड़ी संख्या में छात्राएं थीं और टीचर की भूमिका में थे जमानिया के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. तेजवीर सिंह। बात हो रही थी महिला सशक्तीकरण और समाज को बेटियों के अनुकूल बनाने की। अपराजिता 100 मिलियन स्माइल्स के तहत पुलिस की पाठशाला का आयोजन 17 फरवरी को कुश स्मारक उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय दिलदारनगर में किया गया, जिसमें 600 छात्राओं ने भाग लिया। इस दौरान डॉ. तेजवीर सिंह ने छात्राओं को सजग व सतर्क रहकर लक्ष्य की ओर बढ़ने को प्रेरित किया। साथ ही कभी भी असहज होने या किसी के परेशान करने पर घरवालों को और पुलिस को बताने की सीख दी। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (17-2-19)