Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

अंबेडकरनगर : अधिकारों के प्रति रहें सजग

Published - Fri 01, Mar 2019

पुलिस की पाठशाला

police ki pathshala lallanjee bramhchari degree collage rajesultanpur ambedkarnagar

अंबेडकरनगर। युवाओं पर यातायात नियमों के पालन की ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है। अन्य नियम-कानून का पालन भी उन्हें अन्य लोगों की अपेक्षा प्राथमिकता से करनी चाहिए। अपराजिता अभियान के तहत 18 फरवरी को लल्लनजी ब्रम्हचारी डिग्री कॉलेज राजेसुल्तानपुर में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ आलापुर आरपी राय ने विद्यार्थियों से यह बात कही। उन्होंने छात्राओं को सीख दी कि उन्हें अपने अधिकारों को लेकर सजग रहना होगा। साथ ही कभी भी जरूरत महसूस होने पर बेझिझक पुलिस को कॉल करने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने अपराजिता शपथ भी ली। (18-2-19)