Aparajita
Aparajita

महिलाओं के सशक्तिकरण की एक सम्पूर्ण वेबसाइट

वाराणसी : साहस से मिलेगा सम्मान

Published - Sun 03, Feb 2019

पुलिस की पाठशाला

वाराणसी। अपने साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए तुरंत पुलिस की मदद लें। रास्ते में आते-जाते कोई भी शोहदा परेशान करे तो उसकी बाइक का नंबर लिख लें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। फोन पर कोई परेशान कर रहा तो 9090 डायल कर मदद ली जा सकती है। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। समस्या दूर करने के बाद इसका फीडबैक भी लिया जाएगा। अपराजिता अभियान के तहत 29 जनवरी को रानीगंज तहसील क्षेत्र के मनीष मेमोरियल कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला में सीओ रानीगंज रमेशचंद्र ने छात्राओं को पुलिसिंग के तौर-तरीके बताए। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायत होती है कि पुलिस वाले शिकायत नहीं सुनते हैं। ऐसी स्थिति में संबंधित पुलिसकर्मी या फिर थाना इंचार्ज का नाम और उसकी रैंक नोट कर ऊपर के अधिकारी से शिकायत करें। कार्रवाई निश्चित होगी। कॉलेज के प्रबंधक लक्ष्मीकांत शुक्ल व प्रधानाचार्य पवन कुमार शुक्ल ने अमर उजाला की इस पहल को सराहनीय बताते हुए छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अंत में सभी ने अपराजिता शपथ ली। (29-1-19)